टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच इंटरनेट डाटा के दाम कम करने की होड़ मची हुई है। कई टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जोड़ने के लिए अलग अलग इंटरनेट प्लान पेश कर रही हैं। ऐसे ही समय में नॉर्वे की कंपनी टेलीनॉर ने एक 4जी इंटरनेट डाटा प्लान पेश किया है। इसके तहत ग्राहक को 28 दिनों के लिए 47 रुपये में 56 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्लान के साथ एक शर्त भी है। दरअसल, ये शानदार प्लान चुनिंदा 4 जी सर्किल्स में लागू होंगे। इसके अलावा इस स्कीम का लाभ उन्हे ही मिलेगा जिन्हें कंपनी ने मैसेज भेजकर इस स्कीम के बारे में जानकारी दी होगी।
जियो की तरह ही टेलीनॉर के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना अनलिमिटेड डाटा नहीं मिलेगा। जबकि, यह डाटा जियो के मुकाबले दोगुना होगा। इसमें कंपनी रोजाना दो जीबी 4 जी डाटा उपलब्ध करा रही है।
तेलेणोर
और भी कई प्लान मौजूद है टेलीनॉर के
47 रुपये में 56 जीबी डाटा देने के अलावा भी कंपनी के कई अन्य प्लान भी मौजूद हैं। 11 रुपये के प्लान में एक जीबी 4 जी डाटा रोज दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी का 4जी सर्किल कुछ ही जगहों पर ही उपलब्ध है।
रोज दो जीबी 4 जी डाटा के लिए अन्य कंपनियां इतना पैसा वसूल रही हैं
रिलायंस जियो के आने के बाद से ही मोबाइल इंटरनेट बाजार के दामों में काफी कमी आई है। पहले के मुकाबले दाम काफी कम हुए हैं। इस समय जियो रोजाना दो जीबी 4 जी डाटा 499 रुपये में दे रही है लेकिन इसकी भी एक शर्त है शर्त ये है की आपको prime मैम्बरशिप लेनी पड़ेगी । एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया आदि एक जीबी डाटा के लिए तकरीबन 350 से 360 तक का चार्ज ले रही हैं।
for more update like us and Share :
No comments:
Post a Comment