Tech Baat

Welcome to Tech Baat


Visitor No.

Amazing Audible App


Wikipedia

Search results

Search This Blog

Monday, March 27, 2017

Google की नयी तकनीकि, बिना क्वाइलिटी कम किये JPEG फ़ाइल की साइज़ घटाने में मिलेगी मदद


अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल एक नया ओपन सोर्स एनकोडर बनाया है, जो इमेज की क्वालिटी को कम किये बिना JPEG फाइल के साइज को घटाने में मदद करेगा.
आपको बता दे की JPEG फाइल की विजुअल क्वालिटी कम्पैशन प्रोसेस पर निर्भर करती है, लेकिन इसे कंप्रेस करते समय तस्वीर की विसुअल क्वालिटी व साइज कम हो जाती है.
इस कारण गूगल ने एक ऐसा नया ओपन सोर्स एनकोडर बनाया हैं. इस एनकोड को "गुएट्जली" (Guetzli) नाम दिया गया है.




इस तकनीक से JPEG फाइल का साइज 35% तक कम किया जा सकता है, यह तकनीक
यूज़लेस डाटा को रिमूव कर देगी जिसके कारण वेब पर तस्वीरे तेजी से लोड की जा सकती है, इन्हें सेव करने में भी आसानी होगी.

 इस तकनीक का टेस्ट बिल्ली की आँखों वाली फोटो पर किया गया, नयी तकनीक पर इस्तेमाल की गयी तस्वीर का साइज कम पाया गया,
तथा इमेज की क्वालिटी पर भी कोई असर नहीं पड़ा, यह एल्गोरिदम मौजूदा सभी ब्राऊज़रों, इमेज प्रोसेसिंग, एप्लीकेशन के लिए ज्यादा फायदेमंद है,
इस ओपन सोर्स एल्गोरिदम को प्रोजेक्ट्स में उपयोग में लिया जा सकता है
ऐसे में गूगल की यह तकनीक बड़ी साइज की इमेजेज को बिना क्वालिटी खराब हुए भेजने में काफी शानदार साबित होगी।

अपना अनुभव  नीचे comment box मे comment कर के जरूर  share करे / और इस जानकारी को औरों को भी share करे/
LIKE US: https://fb.com/gettechhelp247
SUBSCRIBE US: https://gettechhelp247.blogspot.in               

Keep Smiling

जय हिन्द


No comments:

Post a Comment

Just For You

Popular Posts

Best For you