Tech Baat

Welcome to Tech Baat


Visitor No.

Amazing Audible App


Wikipedia

Search results

Search This Blog

Sunday, September 8, 2019

कैसे चेक करें कि आपकी कंपनी आपके पीएफ का भुगतान पीएफ़ डिपार्टमेंट को कर रहा है या नही

✅ कैसे चेक करें की कंपनी आपके पीएफ़ अकाउंट में पैसा जमा कर रही है की नहीं ?
 आपके पीएफ़ अकाउंट में कितना पैसा जमा हो चुका है ?
✅ किस-किस महीने में कितना पैसा जमा हुआ है ?
✅ आपकी कंपनी पीएफ़ का पैसा जमा कर रही है की नहीं ?
ज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस ऑनलाइन दुनिया में पारदर्शिता बनाने के लिए सबकुछ ऑनलाइन करने के बावजूद भी लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने अधिकारों के बारे में कुछ भी पता नहीं है। और दूसरे लोग जिन्हे थोड़ा बहुत इन सभी चीजों के बारे मे पता है वे इसका फायदा उठाते हैं।

तो आज हम पीएफ के बारे मे बात करेंगे । जैसा कि हमने देखा है, कई बार ऐसा होता है कि हमारे एम्प्लॉयर (कंपनी) के द्वारा पीएफ के नाम पर हमारी सैलरी में से कुछ राशि काट लेते है , लेकिन उसे पीएफ़ ऑफिस में जमा नहीं करते। और जब हम पूछते हैं, तो हमें बताया जाता है कि आपका पैसा जमा हो गया है , लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं है ।
 तो अब सवाल यह है कि क्या कोई तरीका है जिससे हम ये चेक कर सकते है की आपकी कंपनी पीएफ़ का पैसा जमा कर रही है की नहीं ?
तो इसका जवाब है : हाँ , आप इसे चेक कर सकते हैं ।

➤➤➤ कैसे चेक करें की कंपनी आपके पीएफ़ अकाउंट में पैसा जमा कर रही है की नहीं ?

➤➤➤ आपके पीएफ़ अकाउंट में कितना पैसा जमा हो चुका है ?

➤➤➤ किस-किस महीने में कितना पैसा जमा हुआ है ?

तो आज आपके इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट मे मिल जाएगा ।
तो इसके दो तरीके है :

पहला तरीका : पीएफ़ पासबूक से हम ये चेक कर सकते हैं कि आपके पीएफ़ अकाउंट में आपकी कंपनी ने  कितना पैसा जमा किया है |

जिसके बारे में हमने पहले से ही एक पोस्ट लिखा है उस पोस्ट को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।






दूसरा तरीका : पीएफ़ की वेबसाइट Establishment Search से चेक कर सकते हैं कि आपकी कंपनी ने किस-किस महीने का पैसा जमा किया है ओर कब -कब किया है।



सबसे पहले पीएफ़ की Official Website पर जाएं । 
तो अब सबसे पहले   EPFO Corner पर क्लिक करें फिर  Dashboards पर क्लिक करें । (जैसे नीचे चित्र मे दर्शाया गया है ) 


 Dashboards पेज खुलने के बाद  MIS   पर क्लिक करना है । (जैसे नीचे चित्र मे दर्शाया गया है ) 


MIS का पेज खुलने के बाद  Office Tab के अंतर्गत   ➤  Establishment Search  👈पर क्लिक करें। (जैसे नीचे चित्र मे दर्शाया गया है ) 


अब   Establishment Search  👈 का पेज खुल चुका होगा।
अब यहाँ से आपको अपनी कंपनी को  नाम या Establishment ID से दूढ़ सकते हैं। 
  अगर आपको अपने कंपनी का एस्टब्लिशमेंट नंबर (Establishment Number) नहीं पता तो आप नाम से भी search कर सकते है। 
वैसे आपके पीएफ़ नंबर के शुरुवात का 7 अंक ही आपके कंपनी का एस्टब्लिशमेंट नंबर (Establishment Number) होता है।

आपको इन दोनों  में से किसी एक टाइप करना है और नीचे लिखे कैप्चा को लिख कर सर्च (Search) पर क्लिक करना है ।  (जैसे नीचे चित्र मे दर्शाया गया है ) 

जैसा चित्र में दर्शाया गया है आपको अपनी कंपनी के नाम के आगे  View Details पर क्लिक करना है उसके बाद कंपनी की बाकी विवरण खुल जाएगा फिर आपको View Payment Details पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं । 

यहाँ से आपको आपकी कंपनी के द्वारा पीएफ़ डिपार्टमेंट को जमा किये गए सारे धन का विवरण मिल जाएगा ।
मैं ये आशा करता हूँ कि आपको उपरोक्त जानकारी पसंद आयी होगी , तो इस पोस्ट को अपने लोगों और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे ।
जागरूक बनें और लोगों को बनाए। 
😋⌣😊 मुसकुराते रहें ।  

आप हमसे  यूट्यूब  फेसबूक  इन्सटाग्राम  टिवीटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं ।  

Don't forget to share with friends & family.  
Keep Smiling 😊

No comments:

Post a Comment

Just For You

Popular Posts

Best For you