Tech Baat

Welcome to Tech Baat


Visitor No.

Amazing Audible App


Wikipedia

Search results

Search This Blog

Saturday, April 1, 2017

समर सर्प्राइज़ ऑफर :: पूरे 4 महीनों के लिए जियो हुआ फ्री फिर से , पर है कुछ शर्त

जैसा की आप सभी जानते ही है जियो का मतलब free या बोल सकते है सभी Telecommunication कंपनियों
का बाप है तो आज जिस तरह से इसने फिर से एक फ्री ऑफर पेश  किया है तो उससे तो जाहीर हो गया अपने ग्राहकों को अकेला नहीं छोड़ेगी या यू कह लो की 
अपने ग्राहकों को खुद से दूर नहीं जाने देगी । 


बात ये है की रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप अगर आप नहीं ले पाए हों या फिर आपकी मेंबरशिप की प्रोसेसिंग अभी इंटरनेट की स्लो स्पीड  या किसी और
वजह से अटकी हुई हो तो परेशान होने जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी ने इसकी तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है।

जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी लेकिन इसकी भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है और
इसके साथ ही समर सरप्राइज की भी घोषणा की है।

क्या है समर सर्प्राइज़ ऑफर  ?


 समर सरप्राइज के तहत
कंपनी ने घोषणा की है कि जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ साथ 303 रुपए या इससे ज्यादा का प्लान लेने पर पहले तीन महीने तक सबकुछ फ्री मिलेगा। जुलाई से इसका पेड सर्विस शुरू होगा।

जिनहोने 303 का या उससे ऊपर का प्लान रीचार्ज करवा लिया है, उसका ये प्लान जुलाई माह मे add हो जाएगा । मतलब आ है की आपको पूरे 3 महीन ऑन तक फ्री + 1 महीना जुलाई का भी फ्री ओ भी सिर्फ 303 रुपए मे । आ है न कमाल की बात ।


7 करोड़ से ज्यादा users जियो प्राइम मेंबर्स से जुड़ चुके है  
कंपनी ने बताया है कि पिछले एक महीने के दौरान 7 करोड़ से ज्यादा कस्टमर जियो प्राइम के मेंबर बने हैं। इसकी भारी डिमांड को देखते हुए मेंबर बनने की तारीख आगे बढ़ाई गयी है। अब 15 अप्रैल तक 99  का रीचार्ज क्र के पृमे मैम्बरशिप लें सकते है ।,फिर कोई अन्य प्लान लेकर यह मेंबरशिप के साथ साथ चार महीने फ्री मेन एंजॉय हासिल कर सकते हैं।

31 मार्च को मची भागम भाग  

31 मार्च को आखिरी तारीख होने की वजह से बाजार में जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए चारो ओर लोगो मे अफरातफरी मची हुई थी । मेंबर बनने में आ रही तकनीकी दिक्कतों की वजह से लोग परेशान थे। इसी को देखते हुए कंपनी ने ये बड़ा अहम ओर सरहनीय फैसला लिया है।


No comments:

Post a Comment

Just For You

Popular Posts

Best For you